नई दिल्ली, । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को ‘एनपीएस वात्सल्य’ योजना की शुरुआत की। इसके जरिए माता-पिता अपने बच्चे के लिए पेंशन खाता खोलकर उनके भविष्य की नींव मजबूत कर सकेंगे।
न्यूनतम 1,000 रुपये से वात्सल्य खाता खोला जा सकता है। इसके बाद अंशधारकों को सालाना न्यूनतम 1,000 रुपये का योगदान करना होगा। अधिकतम योगदान की सीमा तय नहीं की गई है। माता-पिता को अधिकृत बैंकों या डाकघर जाकर संपर्क करना होगा। आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने सुविधा शुरू कर दी है। ई-एनपीएस के पोर्टल (npstrust. org.in) पर आवेदन कर सकते हैं।
ये दस्तावेज देने होंगे
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, पैन कार्ड व पासपोर्ट देना होगा। अभिभावक को भी केवाईसी के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटरआईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज देने होंगे।
18 वर्ष पूरे होने पर क्या
बच्चे की आयु 18 वर्ष पूरी होने पर वात्सल्य खाता अपने-आप नियमित एनपीएस खाते में परिवर्तित हो जाएगा। खाताधारक को रोजगार मिलने पर इस खाते को नियोक्ता के साथ जोड़ा जा सकता है।