विद्यालय में अमानवीय व्यवहारों के चलते सहायक अध्यापिका को बीएसए ने किया निलंबित


*विद्यालय में अमानवीय व्यवहारों के चलते सहायक अध्यापिका को बीएसए ने किया निलंबित*

===================
*प्रभारी प्रधानाध्यापिका की शिकायत पर बीएसए ने बीईओ से करवाई जांच*
===================
प्रतापगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने विकास खण्ड मांधाता के नरहरपट्टी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अफशाना बानो की शिकायत पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मान्धाता की जांच आख्या के आधार पर सहायक अध्यापिका श्रीमती अनीता को निलंबित कर दिया है।
  बीएसए ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपनी भेजी जांच आख्या में स्पष्ट किया है कि सहायक अध्यापिका श्रीमती अनीता द्वारा विद्यालय में बच्चों का शारीरिक,मानसिक उत्पीड़न के साथ अव्यवहारिक दण्ड दिया जाता है, उक्त शिक्षिका द्वारा बच्चों को अपशब्दों का प्रयोग किए जाता है, विद्यालय के अन्य कर्मचारियों जैसे आंगनबाड़ी,रसोईयां,शिक्षा मित्र को अपमानित किए जाना, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने,स्कूल में अमानवीय व्यवहार किए जाने,बच्चों की फोटो,वीडियो से निजता के हनन,शिक्षण कार्य न किया जाना ,प्रधानाध्यापक के आदेशों की अवहेलना करना,स्कूल समय में मोबाइल में लिप्त रहना,विद्यालय अभिलेखों को फाड़ने व नष्ट किए जाने का कुत्सित प्रयास किए जाने ,अपने पदीय दायित्व का निर्वहन न किए जैसे तमाम गंभीर आरोपों की पुष्टि हुई है।
    बीएसए ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सहायक अध्यापिका अनीता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।