शिक्षक ने निलंबन को गलत बताते हुए डीएम से इसकी शिकायत की


संतकबीरनगर। हँसर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय डड़वा में तैनात शिक्षक को बीएसए ने आठ जुलाई को निलंबित कर दिया शिक्षक ने निलंबन को गलत बताते हुए डीएम से इसकी शिकायत की है। शिक्षक रामकरन पासवान का कहना है कि वह प्राथमिक शिक्षक संघ हँसर ब्लॉक इकाई का निर्वाचित मंत्री हैं। उसके ऊपर तथ्यहीन आरोप लगाकर निलंबित कर दिया गया है। जांच के लिए त्रिस्तरीय अधिकारियों की समिति जांच आख्या बीएसए को दी जा चुकी है।







एक शिक्षिका के संबंध में बीईओ से हुई टेलिफोनिक वार्ता के आधार पर निलंबन किया गया है। चूंकि, वह संगठन का निर्वाचित प्रतिनिधि है एवं शिक्षक समस्याओं को सक्षम अधिकारी के सम्मुख रखना उसका उत्तरदायित्व है। सिर्फ टेलिफोनिक वार्ता के आधार पर निलंबन शिक्षक का उत्पीड़न है। उन्होंने डीएम से मामले में उचित न्याय दिलाने की मांग की है। संवाद