शाहजहांपुर। तिलहर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की अनुसूचित जाति की शिक्षिका ने प्रधानाचार्य पर छींटाकशी करने और गलत तरीके से स्पर्श करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शिक्षिका का आरोप है कि स्कूल के प्रधानाचार्य उसके शरीर की बनावट को लेकर कमेंट करता है। मना करने पर आरोपी गालीगलौज करता है। विद्यालय से निकाल देने की धमकी दी जाती है। इससे वह मानसिक तौर पर परेशान हो रही है। 22 अगस्त को वह विद्यालय गई तो आरोपी ने उसे कार्यालय में बुलाया और जातिसूचक गालियां देकर भगा दिया। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर थाने पर बातचीत की गई थी। तहरीर के आधार पर प्रधानाचार्य हेमंत गुप्ता के खिलाफ एससीएसटी एक्ट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
आरोपी प्रधानाचार्य ने आरोप को निराधार बताया है। कहा कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई को लेकर शिकायतें आ रहीं थीं, जब टीचर को ठीक ढंग से पढ़ाने के लिए कहा गया तो वह नाराज हो गईं। पूरे विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। घटनाक्रम की जांच कराई जा सकती है।