सुलतानपुर जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पूर्व के एक दिन का रुके वेतन को बहाल किए जाने के निर्देश के बाद शिक्षक संगठनों में चर्चा का विषय बन गया। इस मामले पर जानकारी देते हुए शिक्षक संगठन के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि पूर्व बीएसए दीपिका चतुर्वेदी की ओर से अव्यवहारिक रूप से दो साल तक
में उपलब्ध कराएं। जिससे सम्बन्धित वेतन
भुगतान के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। इस आदेश के जारी होते ही शिक्षकों व शिक्षक संगठनों में हर्ष का माहौल बन गया। इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध् यक्ष राजेंद्र पाण्डेय ने कहा कि पूर्व बीएसए। दीपिका चतुर्वेदी की ओर से अव्यवहारिक रूप
से दो साल से शिक्षकों को परेशान किया जाता
रहा लेकिन अब जा कर वर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता द्वारा शिक्षकों के अवरूद्ध वेतन की बहाली करने के लिए व अन्य से साक्ष्य मांगने के आदेश जारी होने के निर्णय का हमारा संगठन स्वागत करता है।