विधान परिषद सदस्य योगेश नौहवार ने मुख्यमंत्री से की बीएसए की शिकायत


मथुरा। बीएसए की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही हैं। विधान परिषद सदस्य ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से बीएसए की शिकायत की है। मुख्यमंत्री को लिखा बीएसए पर लगाए गया विधायक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो कई गंभीर आरोप रहा है। बीएसए कार्यालय में तैनात कर्मचारी की कार्रवाई की मांग गिरफ्तारी के बाद से चर्चा में आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के खिलाफ अब विधान परिषद सदस्य योगेश चौधरी नौहवार ने मोर्चा खोल दिया है। 




उन्होंने बीएसए पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत में बताया कि बीएसए को लखनऊ कार्यालय में तलब किया गया है। विधायक का कहना है कि बीएसए सुनील दत्त जब कानपुर में तैनात थे। तब भी उनपर आरोप लगे थे। यहां भी कई शिक्षकों ने उनसे बीएसए की शिकायत की है। शिक्षकों ने उन्हें बताया कि उन्हें समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जाता है। इसके अलावा वित्तीय अनियमितता की शिकायत भी उनके सामने आई हैं। योगेश नौहवार ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से शिकायत पत्र दिया है। मुख्यमंत्री ने मामले पर संज्ञान लिया है। उन्हें प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।