पांच शिक्षक और दो कर्मचारी मिले गैरहाजिर


फिरोजाबाद। एका ब्लॉक के कृष्णा आदर्श जूनियर हाईस्कूल मधीपुर का खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत पटेल ने निरीक्षण किया। यहां पंजीकृत 95 बच्चों में से सिर्फ पांच ही उपस्थित मिले। जबकि पांच शिक्षक और दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए डीआईओएस को पत्र लिखा है।खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत पटेल दोपहर 12 बजे निरीक्षण के लिए विद्यालय पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने छात्र पंजीकृत रजिस्टर का अवलोकन किया। जिसमें 95 छात्र पंजीकृत थे, लेकिन मौके पर सिर्फ पांच ही मिले। शिक्षक अनिल कुमार, संतोष कुमार, सुनीता, वर्षा और नीतू के अलावा लिपिक रश्मि और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोहित बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। आसपास के ग्रामीणों से पूछा तो बताया कि ये शिक्षक नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं।




खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि स्कूल में पंजीकृत सभी बच्चों की प्रत्येक दिन उपस्थिति लग रही है। इसलिए फर्जी छात्र पंजीकृत होने की आशंका है। वहीं शिक्षक भी आपस में रिश्तेदार हैं, तो कोई 10 दिन तो कोई 20 दिन तक नहीं आता है।