कोचिंग के छात्रों की बोर्ड सचिव ने मांगी जानकारी

प्रयागराज। मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अमान्य संस्था अथवा कोचिंग संस्था के छात्र-छात्राओं के प्रवेश को लेकर यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने जानकारी मांगी है।



सचिव ने सभी क्षेत्रीय अपर सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित करें कि इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। कहा है कि कहीं अमान्य कक्षाएं संचालित की जा रही हों तो उसकी सूचना यूपी बोर्ड मुख्यालय एवं बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में दें, ताकि उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।


सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा है कि परिषद से मान्यता प्राप्त होने के बाद संस्थाओं की ओर से केवल मान्य वर्ग/विषयों में छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जाएगा।