लखनऊ। एडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों का तबादला होने पर वेतन नहीं फंसेगा। विभाग ने इसका सर्वमान्य हल निकाल कर निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके तहत अब दूसरे विद्यालयों में (जिलों से बाहर भी) तबादला होने पर जिस जिले में उनका तबादला होगा वहीं से पूरे महीने का वेतन उन्हें जारी कर दिया जाएगा।
अभी तक एक जिले से दूसरे जिले के स्कूल में जाने पर वेतन बनाने में देरी होती थी। क्योंकि जितने दिनों तक उन्होंने पुराने विद्यालय में काम किया है, उतने दिनों का वहां से और बाकी बचे दिनों का नए जिले से जारी होता है। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से सभी डीआईओएस को इस बारे में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं।