• बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने की कार्रवाई
• जामो, बाजारशुकुल व मुसाफिरखाना बीईओ करेंगे आरोप की जांच
अमेठी): परिषदीय विद्यालयों के बच्चों व अभिभावकों के आधार नामांकन व अपडेशन के नाम पर धांधली करना बीईओ कार्यालय सहायक को महंगा पड़ गया। शिकायत पर बीएसए ने सहायक को निलंबित करते हुए बीईओ को जांच सौंपी है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बच्चों का आधार कार्ड बनाए जाने एवं त्रुटि को संशोधित करने के कार्य के लिए सहायक शिव नंदन को लगाया गया था।
कार्यालय सहायक द्वारा ब्लाक क्षेत्र के बच्चों का आधार अपडेशन व अन्य कार्य नहीं किया जा रहा था। कार्यालय सहायक पर आरोप है कि वह दूरभाष पर संपर्क कर प्रतापगढ़, जामो व भादर के लोगों को कार्यालय बुलाकर उनका आधार अपडेशन करने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इससे कार्यालय की छवि धूमिल होने के साथ ही विभागीय कार्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
बीईओ शशांक मिश्र ने बताया कि पहले भी कई बार कार्यालय सहायक को आचरण में सुधार लाने के निर्देश
दिए गए थे, लेकिन आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ। पूरे मामले की जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई थी। बीईओ की रिपोर्ट को संज्ञान लेकर बीएसए संजय तिवारी ने निलंबित करते हुए ब्लाक संसाधन केंद्र बाजारशुकुल से संबद्ध किया है। लगे आरोप की जांच बीईओ बाजारशुकुल शैलेंद कुमार शुक्ल, बीईओ जामो
शोभनाथ यादव व बीईओ
मुसाफिरखाना राम ललित को
सौंपी गई है