बच्चों से ईंटें ढुलवाने में प्रधानाध्यापक और पिटाई करने में शिक्षक निलंबित


बलिया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से सफाई कराने और ईंट की ढुलाई कराने के मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, छात्रा की लात से पिटाई करने और उसकी चोटी खींचने के आरोप में भी एक शिक्षक को निलंबित किया गया है। दोनों मामले रेवती शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिसौली से जुड़े हैं।


इस प्रकरण से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारी से मामले की जांच कराई थी। जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने कार्रवाई की है। गत 12 अगस्त को शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय
विसौली में बच्चों से सफाई कराने, ईंट की ढुलाई कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में बच्चों की पिटाई करने का भी मामला सामने आया था। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी रेवती को सौंपी थी। जांच के दौरान बीईओ ने विद्यालयों के बच्चों और उनके अभिभावकों के बयान भी दर्ज किए। इसमें प्रधानाध्यापक महेशजी यादव पर बच्चों से सफाई कराने और ईंट की ढुलाई कराने के आरोपों की पुष्टि हुई थी