बलिया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से विद्यार्थियों में नवाचारी सोच विकसित करने के लिए इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें प्रत्येक स्कूल से कक्षा छह से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण होगा।
जिला स्तरीय प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए किया जाएगा। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने राष्ट्रीय नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना
शुरू की है। सभी बोर्ड के विद्यालयों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपका मॉडल प्रदेश स्तर पर चयनित होगा तो 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू की गई है। एक स्कूल से अधिकतम पांच छात्र-छात्राओं को आवेदन करना है। सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है।
-देवेंद्र कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक।