काकोरी एक्शन के सौ वर्ष पर आज से होंगे कार्यक्रम

 काकोरी एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ मंगलवार को मनायी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारम्भ करेंगे। 100 वीं वर्षगांठ पर नौ अगस्त से 15 अगस्त तक यहां विशेष आयोजन और मेला भी लगेगा। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को बाजनगर स्थित काकोरी स्मृति स्थल का मुआयना किया। अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करने निर्देश भी दिए।



मंडलायुक्त ने उक्त स्थल पहुंच कर सभी व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया। हेलीपैड, मुख्य पंडाल, अभिलेख प्रदर्शनी, परिसर में लगी बड़ी स्क्रीन आदि का निरीक्षण किया गया। सभी स्थलों पर कार्य होते मिला। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई व बारिश को देखते हुए स्थल पर पंप लगाकर जल भराव वाले स्थान पर पानी निकासी कराते रहने को कहा है। सात दिनों तक चलने वाले आयोजन का सीएम शुक्रवार को शुभारम्भ करेंगे।