*सोशल मीडिया पर गलत चीज प्रसारित होने पर होगी विभागीय कार्यवाही*
सोशल मीडिया पर गलत आरोप लगाकर कोई झूठा पत्र प्रसारित करना और शिक्षक मर्यादा की विपरीत पोस्ट डालना भारी पड़ सकता है और कार्यवाही भी संभव है। ताजा मामला जनपद वाराणसी के काशी विद्यापीठ विकास क्षेत्र में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती छवि अग्रवाल का है। उनके द्वारा विद्यालय के फेसबुक पेज पर अलीगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के संबंध में गलत सूचना प्रसारित की गई तथा समय-समय पर शिक्षक आचरण की विपरीत पोस्ट किया गया। इस संबंध में जनपद वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा 6 अगस्त को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है वह संतोष ना होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।