बीएसए ने किया निरीक्षण, शिक्षक मिले गायब, कटेगा वेतन

 

शामली। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कैराना नगर के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम मिलने और शैक्षिक स्तर कमजोर मिलने पर नाराजगी जताते हुए उपस्थिति बढ़ाने और शैक्षिक स्तर सुधारने के निर्देश दिए। वहीं गायब मिले दो शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।



बृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर ने नगर क्षेत्र कैराना के सात परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसमें कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में 207 के सापेक्ष 129 छात्र-छात्राओं उपस्थित पाए गए। 3 शिक्षामित्र और अनुदेशक के सापेक्ष 1 शिक्षक बिना प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित पाया गया। प्राथमिक विद्यालय शास्त्री में 125 के सापेक्ष 103 छात्र-छात्राओं उपस्थित मिले। कार्यरत शिक्षक,शिक्षिकाओं का स्टाफ उपस्थित पाया गया। प्राथमिक विद्यालय जदीद में 110 के सापेक्ष 80 मिले। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं का स्टाफ उपस्थित पाया गया। प्राथमिक विद्यालय असारियान में 92 के सापेक्ष 64 छात्र-छात्राओं उपस्थित मिले। सभी शिक्षक मौजूद मिले। प्राथमिक विद्यालय कन्या-3 में 238 के सापेक्ष 184 छात्र-छात्ताएं मिले। 2 शिक्षामित्र के सापेक्ष 1 शिक्षामित्र बिना प्रार्थनापत्र के अनुपस्थित पाया गया। प्राथमिक विद्यालय आलखुर्द में 154 के सापेक्ष 102 छात्र-छात्रा उपस्थित पाए गए। विद्यालय में कार्यरत स्टाफ पूरा मिला। वहीं स्कूल का रिकार्ड अधूरा मिलने पर प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया। बच्चों से सवाल पूछे तो शैक्षिक स्तर कमजोर मिला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों में बच्चों के पठन पाठन से संबंधित स्टाफ को निर्देशित कर उपस्थिति संख्या बढ़ाने के साथ ही शैक्षिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए। गायब मिले दोनों शिक्षामित्रों को नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश जारी किए।