कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा दीवार फांदकर भागी, सुरक्षा पर सवाल

 

लखनऊ, । गोसाईंगंज में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कक्षा छह की छात्रा के शुक्रवार देर रात स्कूल से भाग निकली। सुरक्षाकर्मी और वार्डेन को इसकी भनक नहीं लगी। सुबह दूसरी छात्राओं से पता चलने पर सबके होश उड़ गए। प्रधानाचार्या ने सूचना पुलिस को दी।



विद्यालय से थाने तक अफरातफरी मच गई। पुलिस ने प्रधानाचार्या, सुरक्षाकर्मी व अन्य छात्राओं से पूछताछ की। बीएसए भी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद नाबालिग छात्रा को पुलिस ने स्कूल से करीब आठ किमी दूर एक रिश्तेदार के घर से बरामद किया। इस घटना ने स्कूल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रधानाचार्या और बीएसए इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हैं। उधर, गोसाईंगंज थाने के इंस्पेक्टर ने कहा कि बच्ची का पढ़ने में मन नहीं लगता था। मौका पाकर वह अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी।


गोसाईगंज से करीब 15 किमी. दूर स्थित छात्रा का गांव है। उसका दाखिला 27 जुलाई को कक्षा छह में गोसाईगंज में शिवलर स्थित कस्त़ूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कराया गया था। पता चला है कि शुक्रवार रात करीब दो बजे छात्रा स्कूल के पीछे टिन शेड से नीचे उतरी। दुपट्टे के सहारे चहारदीवारी फांद कर कैंपस से निकल गई। स्कूल प्रशासन ने बच्ची के पिता को सूचना नहीं दी। पुलिस ने स्कूल से पिता का मोबाइल नम्बर लेकर बेटी के गायब होने की सूचना दी। पिता भी बेटी के तलाश में निकल पड़े। कई रिश्तेदारों को फोन किया तो पता चला कि स्कूल से करीब आठ किमी. दूर मोहम्मदपुर गढ़ी में रिश्तेदार के यहां है। उन्होंने ही पुलिस को बच्ची के सकुशल होने की खबर दी। पुलिस ने स्कूल को सूचना दी और बच्ची से भी बात की। पूछने पर बताया कि पढ़ाई में मन नहीं लगता है। बीएसए भी पहुंचे। पुलिस ने पिता की मौजूदगी में बच्ची स्कूल को सौंप दी।


देर रात पैदल जाती दिखी

छात्रा के कैंपस से चले जाने की घटना ने स्कूल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है। सवाल यह भी उठ रहा है कि छात्रा स्कूल से कैसे निकली? देर रात करीब दो बजे 8 किलोमीटर दूर स्थित रिश्तेदार के घर कैसे पहुंची। पुलिस ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय से कुछ दूर सुल्तानपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प पर छात्रा (14 वर्ष) को देर रात पैदल जाते हुए देखा गया था। किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल पर दी थी। पुलिस पहुंची भी लेकिन छात्रा नहीं मिली। शनिवार सुबह छात्रा के गायब होने की शिकायत मिली तो तलाश शुरू हई। कुछ ही देर में छात्रा को बरामद कर लिया।


● पुलिस और परिवार तुरंत हुआ सक्रिय


● 27 दिन पहले हुआ था स्कूल में दाखिला


सुबह प्रधानाचार्या ने छात्रा के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने तलाश शुरू की। रिश्तेदार के यहां छात्रा के मिलने पर सौंप दिया। ब्रजेश तिवारी, इंस्पेक्टर, गोसाईगंज