इंस्पायर अवार्ड योजना में बच्चों के पंजीकरण कराएं शिक्षक

 

pilibhit, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य बच्चों के पंजीकरण कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।



 इस वजह से इंस्पायर अवार्ड के पंजीकरण रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। अभी तक बेसिक और माध्यमिक के कुल 40 स्कूलों ने बच्चों के पंजीकरण कराए हैं। इस योजना में दसवीं तक के बच्चे पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद विज्ञान मॉडल बनाकर विजयी बन सकते हैं। बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के 40 स्कूलों के 121 बच्चों के पंजीकरण हो सके हैं। इसमें सिर्फ आठ जूनियर हाईस्कूल शामिल हैं। डीआईओएस डॉ.अचल कुमार मिश्र ने बताया कि सभी प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालय से पांच-पांच बच्चों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इंस्पायर योजना में 15 सितंबर तक बच्चों के पंजीकरण कराए जा सकते हैं।