छह विद्यालयों पर छापेमारी, सात शिक्षक नहीं मिले कार्रवाई के निर्देश

 

उरई। बेसिक शिक्षा के अपर निदेशक ने छह विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित और कई कमियां मिली। बच्चे किताब तक नहीं पढ़ पाए हैं। जिस पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी। बेसिक शिक्षा अपर निदेशक एके शुक्ला ने बुधवार को महेबा ब्लॉक के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय अटरा कलॉ पहुंचे। जहां पर साफ सफाई नहीं मिली।


कक्षा आठ के बच्चे हिंदी की किताब नहीं पढ़ पाए। प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय अटरा कलॉ में पहुंचे। जहां पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रदीप निरंजन, दीपक सिंह, सहायक अध्यापक रजनी यादव, शिक्षा मित्र जितेंद्र, शिक्षा मित्र और अंशू शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। जिन पर कार्रवाई के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय लौना में सात अगस्त से इंचार्ज प्रधानाध्यापक दीपक कुमार गुप्ता अनुपस्थित चल रहे थे। जो बिना सूचना के विद्यालय नहीं आ रहे थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय पिथऊपुर में 77 छात्रों के सापेक्ष मात्र 33 बच्चे उपस्थित थे। जबकि विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ परीक्षण चल रहा था। बच्चों की उपस्थित संतोषजनक नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उच्च प्राथमिक विद्यालय लौना में सहायक अध्यापक सतीश शर्मा आठ अगस्त से अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय रिछारा में एक भी बच्चा नहीं मिला और छात्र उपस्थिति पंजिका पर मार्च 2024 के बाद छात्रांकन अंकित नहीं किया गया था। जिस पर दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं जानकारी मिली की प्रधानाध्यापक त्रिलोकी सिंह कभी कभी आते हैं। जिस पर नाराजगी जताई।