अशासकीय सहायता
प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के जिन शिक्षकों
का स्थानांतरण दूसरे जनपद में हुआ है, उनका जुलाई
का वेतन निर्गत नहीं हो सका है। 30 जून को
स्थानांतरण होने के बाद कार्यभार ग्रहण करने में किसी
को सप्ताह भर तो किसी को कुछ कम या ज्यादा दिन
लग गए। ऐसे में कार्यभार ग्रहण करने को तिथि के
पूर्व उनकी उपस्थिति पूर्व के विद्यालय में होने से वेतन
नहीं बन पाया। स्थानांतरित शिक्षकों का पूरे माह का
वेतन नई तैनाती वाले विद्यालय से दिए जाने की
माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की मांग पर शिक्षा
निदेशक ने पिछले दिनों सहमति दी थी। इस संबंध में
जल्द आदेश निर्गत किया जाएगा।
मानव संपदा पोर्टल पर हर शिक्षक का कोड है।
उसी से वेतन बनता है। स्थानांतरण पाए शिक्षकों की
जुलाई माह में उपस्थिति कार्यभार ग्रहण करने के
पहले पुराने विद्यालय में तथा कार्यभार ग्रहण के बाद
नए विद्यालय में हुई। ऐसे में उत्तर प्रदेश माध्यमिक
शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल एवं
प्रदेश संरक्षक डा. हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में
शिक्षकों की परेशानी देखते हुए माध्यमिक शिक्षा
निदेशक डा. महेंद्र देव से प्रयागराज में मिलकर
स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन तैनाती वाले जिले से देने
की मांग की थी। मामले पर अपर शिक्षा निदेशक
माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि जल्द ही
सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी किया
जाएगा, ताकि शिक्षकों का पूरे माह का वेतन एक ही
जिले से निर्गत हो सके।