संपादक नवनीत शुक्ल ने बीएसए को भेंट की अंतर्मन की गूंज


रायबरेली: जनपद के छतोह विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय

बरखुरदारपुर में कार्यरत शिक्षक/संपादक नवनीत कुमार शुक्ल पेशे से शिक्षक हैं लेकिन साथ ही साथ लेखन और संपादन में भी इनकी रुचि है। वह समाज के ज्वलंत मुद्दों व परिषदीय बच्चों के लिए उपयोगी कविताएं, लेख और पुस्तकें आदि लिखते रहते हैं।
समाज के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई पुस्तक अंतर्मन की गूँज संपादक नवनीत शुक्ल ने बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह को भेंट की। बीएसए ने पुस्तक का अवलोकन कर प्रशंसा करते हुए बधाई दी। आपको बता दें कि पुस्तक में महाराष्ट्र हिन्दी संस्थान के प्रोफेसर मनोज जोशी समेत भारतवर्ष के चुनिंदा 30 शिक्षकों की कविताएं तथा बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह का शुभकामना संदेश है। पुस्तक में सह संपादक की भूमिका फतेहपुर की राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका आसिया फारूकी और नवाचारी शिक्षिका सपना सिंह ने निभाई हैं तथा पुस्तक का प्रकाशन प्राची डिजिटल पब्लिकेशन उत्तराखंड द्वारा किया गया है। शिक्षक नवनीत कुमार शुक्ल परिषदीय बच्चों के लिए उपयोगी एवं समाज के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित 10 पुस्तकों एवं 15 से अधिक पत्रिकाओं का भी संपादन कर चुके हैं जिसके लिए इन्हें हार्वर्ड विश्व रिकॉर्ड बुक द्वारा विश्व में सर्वाधिक हिन्दी पुस्तकों एवं पत्रिकाओं के संपादन हेतु युवा संपादक के खिताब से नवाजा गया है।