शिक्षक संगठनों ने डीआईओएस कार्यालय का किया घेराव

जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ ने वेतन का भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शित किया। इसके बाद बाइक जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा। शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।





माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने 6 सूत्री मांगो को लेकर क्रांति दिवस पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रांतीय संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि संगठन का 6 सूत्री मांग पत्र जनपद स्तर का है। जिला विद्यालय निरीक्षक को इसका समाधान करना होगा। 2000 के पूर्व के तदर्थ शिक्षको का वेतन भुगतान करते हुए 7 अगस्त 1993 के पूर्व के तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान अनवरत जारी रखा जाए। 2005 के पश्चात नियुक्त किंतु पूर्व में विज्ञापित पदों पर चयनित शिक्षको को पुरानी पेंशन का विकल्प पत्र भरवाया जाए।





प्रांतीय उपाध्यक्ष डाॅ. राकेश सिंह ने कहा कि मृतक आश्रित प्रकरण काे निस्तारित किया जाए। प्रांतीय मंत्री डाॅ.प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि लक्ष्मी नारायण इंटर काॅलेज भौरा केराकत का वेतन प्रकरण तत्काल निस्तारित किया जाए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने एकजुटता पर बल दिया। जिलाध्यक्ष तेरस यादव धरने की अध्यक्षता की। इस मौके पर अतुल कुमार सिंह, उदय सिंह, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, सुधीर त्रिपाठी, सतीश प्रकाश मिश्रा, हृदय नारायण उपाध्याय, सरिता मिश्रा, सीमा राज,आदि उपस्थित रहे। संचालन ठाकुर प्रसाद तिवारी ने किया।


बाइक जुलूस निकाल कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। शिक्षक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने 23 सूत्री मांगों यथा तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान करने, पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षको के विनियमितिकरण, निशुल्क चिकित्सा सुविधा अधिनियम की धारा 12, 18 व 21 को यथावत लागू करने, शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया का सरलीकरण करने, सामूहिक बीमा को चालू करने आदि मांगों के समर्थन में नगर पालिका परिसर से बाइक जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबाेधित ज्ञापन एसडीएम सदर को प्रेषित किया। शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ल व संयोजक संतोष सिंह व जिलामंत्री रमाशंकर पाठक, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव व अन्य शिक्षकों ने ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा। जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल तथा संयोजक संतोष सिंह ने शिक्षक समस्याओं का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेने की मांग की। कहा कि प्रदेश के समस्त शिक्षक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर रविचंद यादव, रमाशंकर पाठक, आनंद कुमार श्रीवास्तव, विकास सिंह, शिवेन्द्र सिंह रानू, अनुज मिश्र, राजेश कुमार यादव, जयदेव पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह समेत प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक ने सहभागिता की।