समायोजन में कनिष्ठ शिक्षक का निर्धारण


*समायोजन में कनिष्ठ शिक्षक का निर्धारण*



निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मानकों के आधार पर अधिक अध्यापक वाले विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षिका की जनपद में नियुक्ति तिथि के आधार कनिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिका को अधिक मानते हुए क्रमानुसार चिन्हित किया जायेगा।


👉 *जनपद में सेवावधि समान होने पर उनकी मौलिक नियुक्ति,*

👉 *मौलिक नियुक्ति भी समान होने की दशा में जन्मतिथि*

 तथा 

👉 *जन्मतिथि भी समान होने की दशा में अंग्रेजी वर्णमाला के आधार पर अवरोही कम में सूचीबद्ध किया जायेगा।*


✍️ *निर्भय सिंह एवं अरुण कुमार मिश्र*