यूपी के सभी स्कूलों /शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने के सम्बंध में महानिदेशक का आदेश जारी
अपर सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय के अर्द्ध शासकीय पत्र संख्या F.27-2/2024-15-9 दिनांक 02 अगस्त, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें (छायाप्रति संलग्न), जिसके द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति दिनांक 01 सितम्बर, 2024 से 15 सितम्बर, 2024 तक समस्त विद्यालयों/ शिक्षण संस्थानों में "स्वच्छता पखवाडा" मनाये जाने के सम्बन्ध में तिथिवार कार्यक्रमों का विवरण प्रेषित किया गया है।
उक्त सन्दर्भ में निर्देशित किया जाता है कि छात्रों, शिक्षकों और समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ विद्यालयों द्वारा स्वच्छता अभियान और अन्य स्वच्छता सम्बन्धित गतिविधियों में भागीदारी के लिए उपयुक्त तरीके से स्वच्छता पखवाडा आयोजित करने के लिये सुझाई गई गतिविधियों में प्रतिभाग किया जाना है:-