आठ आईएएस के दायित्वों में फेरबदल
लखनऊ,विशेष संवाददाता। राज्य सरकार ने आठ वरिष्ठ आईएएस अफसरों के दायित्वों में बदलाव किए हैं। वर्ष 1989 बैच की आईएएस मोनिका एस गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) बनाया गया है। उनके पास अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण का दायित्व पूर्ववत बना रहेगा। सरकार ने इसी बैच के आईएएस डा. देवेश चतुर्वेदी को केंद्र के लिए कार्यमुक्त कर दिया।
आईएएस एम देवराज को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा से प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक बनाया गया है। उन्हें इसके साथ राज्य कर विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। वीना कुमारी मीना से महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार का अतिरिक्त प्रभार हटा कर लीना जौहरी को दे दिया गया है। वीना कुमारी मीना अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग बनी रहेंगी। रवींद्र को प्रमुख सचिव पशुधन व मत्स्य से प्रमुख सचिव कृषि बनाया गया है। के. रविंद्र नायक को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के साथ ही प्रमुख सचिव मत्स्य का प्रभार दिया है।
आईएएस आलोक कुमार का कद बढ़ा
राज्य सरकार ने वर्ष 1993 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार द्वितीय का कद बढ़ाते हुए प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा के साथ कौशल विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया है। अभी तक यह प्रभार एम देवराज के पास था। आलोक कुमार मौजूदा समय युवा कल्याण एवं खेलकूद के साथ एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन, हैंडलूम, खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग का काम बतौर प्रमुख सचिव देख रहे हैं।