अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर बीएसए वीपी सिंह की जाँच शुरू


*अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर बीएसए वीपी सिंह की जाँच शुरू*

.
डीएम ने गठित की समिति, सीडीओ वरिष्ठ कोषाधिकारी करेंगे सभी बिंदुओं की जाँच
.
*#हरदोई:* बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की शिकायत को डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सीडीओ व वरिष्ठ कोषाधिकारी की संयुक्त समिति गठित कर सभी बिन्दुओं पर जाँच के आदेश दिए हैं। सीडीओ ने आज बीएसए को पत्र लिखकर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके लिए उन्होंने 03 दिन का समय दिया है।

दरअसल बीते 21 अगस्त को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीएम से मिलकर 13 सूत्रीय ज्ञापन दिया था जिसमें उन्होंने बीएसए वीपी सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीरत आरोप लगाए थे। ज्ञापन के सभी बिंदुओं जी जाँच के लिए डीएम ने समिति गठित कर दी है। ये जाँच 15 दिन में पूरी करने के भी निर्देश हैं।