स्कूल से लगातार अनुपस्थिति शिक्षिका निलंबित

 

लखीमपुर। मातृत्व अवकाश का समय पूरा होने के बाद भी बिना किसी सूचना के विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने वाली शिक्षिका को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई डीसी एमडीएम की निरीक्षण आख्या के पर की गई है। विस्तृत जांच बीईओ मितौली को दी गई है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने जारी आदेश में कहा कि आठ अगस्त को डीसी एमडीएम ऋतुराज सिंह ने नकहा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय मझरा रामलाल का निरीक्षण किया। 




निरीक्षण के दौरान शिक्षक कमलेश कुमार यादव, कुमुद कुमारी, सोनिका श्रीवास्तव, ललिता देवी अनुदेशक व राजेश कुमार शिक्षामित्र उपस्थित मिले। सहायक शिक्षिका रुचि गौतम अनुपस्थित मिली। जानकारी करने पर पता चला कि रुचि गौतम 21 जुलाई 2024 तक मातृत्व अवकाश पर थी अवकाश समाप्त होने के बाद भी स्कूल में उपस्थित नहीं हुई और न ही कोई सूचना दी गई। इससे उनकी कक्षा का पठन पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। बीएसए ने बताया कि मातृत्व अवकाश समाप्त होने के 15 दिन से अधिक समय तक तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहने, पदीय दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन न करने, शिक्षक की मर्यादा के विपरीत कार्य करने, शासकीय नियमों का पालन न करने आदि आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में प्राथमिक विद्यालय बेलवा विकास नकहा में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी मितौली को जांच अधिकारी नामित कर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है।