परिषदीय स्कूलों से शीघ्र हटाए - जाएंगे वर्षों से डटे अध्यापक


, अलीगढ़ ने शिक्षकों की समस्या से जूझ रहे न परिषदीय विद्यालयों की दशा शीघ्र सुधरेगी। बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। मंगलवार को स्कूलवार शिक्षकों व बच्चों की संख्या का विवरण विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया। शासनादेश जारी होने के बाद स्कूलों में बच्चों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों को नियुक्त करने के लिए स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

जिले में 2,115 परिषदीय स्कूल हैं। इनमें काफी स्कूल ऐसे हैं, जिनमें एक शिक्षक या शिक्षामित्र हैं। इससे न तो पठन-पाठन का माहौल बन रहा है और न बच्चों की संख्या बढ़ी। कई स्कूल ऐसे हैं, जिनमें 200 से 250 बच्चे हैं, यहां एक शिक्षक पांच पांच कक्षाओं को पढ़ाने के लिए विवश हैं। ऐसे स्कूलों की संख्या भी बहुत ज्यादा हैं जहां बच्चों की संख्या के सापेक्ष शिक्षकों की तैनाती बहुत अधिक है। मानक के अनुसार, 30 बच्चों पर एक शिक्षक की नियुक्त



होनी चाहिए। यह समस्या अलीगढ़ ही नहीं, पूरे प्रदेश की है, मगर कई वर्षों से अंतरजनपदीय स्थानांतरण न होने से छात्र-शिक्षक अनुपात गड़बड़ा गया। शासन ने इसे देखते हुए समस्त जनपदों से स्कूलवार शिक्षक व बच्चों का विवरण पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिए थे। कई माह से यह प्रक्रिया चल रही थी। जनपद में मंगलवार को यह कार्य पूर्ण हो गया।

बीएसए डा. राकेश सिंह ने बताया कि ऐसे स्कूल, जिनमें बच्चों की संख्या तो बहुत कम है, मगर शिक्षकों की भरमार है। अनेक स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है। विवरण अपलोड हो गया है। शासन से आदेश मिलते ही समायोजन शुरू कर दिया जाएगा