बाराबंकी में छात्र से स्कूल में कराई सफाई गुस्साए परिजनों ने प्रधानाध्यापक को पीटा
रामनगर/बाराबंकी। छात्र से विद्यालय में सफाई कराने को लेकर उपजे विवाद में छात्र के परिजनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर विद्यालय में घुसकर प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीआरबी 112 के पुलिसकर्मियों ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आए। घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक के द्वारा मारपीट किए जाने महिला अध्यापक के साथ छेड़खानी करने बचाने आए छात्रों को भी पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना रामनगर के ग्राम बनर्की में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संत कुमार त्रिपाठी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। आरोप के मुताबिक प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से झाड़ू लगवाया जाता था। कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र अमित गोस्वामी निवासी गोसाईं पुरवा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की थी।
शनिवार को छात्र के बड़े भाई ने विद्यालय में आकर प्रधानाध्यापक से झाड़ू लगवाये जाने का विरोध किया जिस पर कहा सुनी हुई। उसके बाद वह घर चला गया। प्रधानाध्यापक संत कुमार त्रिपाठी के मुताबिक थोड़ी देर बाद वह अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर गाड़ी से विद्यालय पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।
प्रधानाध्यापक ने भाग कर अपने आप को विद्यालय कक्ष में बंद कर लिया और 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पीआरबी 112 मौके पर पहुंची और विवाद कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। प्रधानाध्यापक के द्वारा थाने पर तहरीर देकर बताया गया है कि सुबह करीब 8:45 बजे विद्यालय के कार्यालय में घुसकर जितेंद्र पुत्र सुखराज और मंटू पुत्र सुखराज अपने साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
झूठ और मनगढ़ंत आरोप लगाकर शिक्षण कार्य को प्रभावित किया तथा महिला अध्यापक से छेड़छाड़ करते हुए अध्यापकों के साथ मारपीट की और सरकारी अभिलेखों को छीनने का प्रयास किया। अध्यापकों को बचाने आए छात्रों को भी मारा पीटा।
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है विवाद के मामले में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के भी बयान दर्ज किए गए हैं। हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में छात्रों से सफाई कराने की बात से इन्कार किया है।
उनका कहना है कि हमारे विद्यालय में सफाई कर्मी तैनात हैं। वह स्वयं सफाई करते हैं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज संजय राय का कहना है कि छात्र के परिजनों द्वारा शिक्षकों से मारपीट के मामले में थाने पर तहरीर दी गई है। छात्र के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी।