विभागीय भर्ती में आरक्षण नियमों का पालन हो: केशव

 

विभागीय भर्ती में आरक्षण नियमों का पालन हो: केशव


लखनऊ,। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग में होने वाली भर्तियों में आरक्षण के नियमों का अक्षरश: पालन किया जाए। सभी रिक्त पदों की सूची उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि विभागीय बजट का शत-प्रतिशत उपभोग सुनिश्चित करने का काम अधिकारी करें।



शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत सरोवरों की देखरेख विशेष ध्यान दिया जाए। ग्राम चौपालों को और प्रभावी बनाने का काम अधिकारी करें। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों का काम शत प्रतिशत एफडीआरसे कराए जाने के संबंध में कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।