तीन दिनों से नहीं बन रहा खाना, बच्चों ने थाली लेकर किया प्रदर्शन

 अमिला। बड़रांव विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हेमई प्रथम पर गत तीन दिनों से मध्याह्न भोजन नहीं बनने से बच्चों को भूखे पेट ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से परेशान बच्चों ने हाथों में थाली लेकर प्रदर्शन किया। इस मामले में प्रधानाध्यापक जैद अहमद का दावा है कि बीते तीन दिनाें से सभासद खाना बनवा रहे हैं, विद्यालय में भोजन नहीं बन रहा है।



प्राथमिक विद्यालय हेमई प्रथम 56 बच्चों का नामांकन है। अभिभावकाें के अनुसार बच्चों को तीन दिन से मिड-डे-मील के तहत भोजन ही नहीं बन रहा है। बुधवार को विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक शिवमुनी, देवेंद्र, सविता, राजकुमार, इन्द्रमन ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बनने से बच्चे पूरे दिन भूखे रह गए। विद्यालय में शिकायत करने पर समस्या का समाधान नही हो पा रहा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।