स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई



बहराइच। स्कूल देर से पहुंचने वाले और बिना बताए गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। इसके लिए बीएसए ने कड़ा रुख अपनाया है।


बीएसए लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में 2803 विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। दुर्गम इलाकों के विद्यालयों में शिक्षक अक्सर समय से नहीं पहुंचते। कोई कई घंटे लेट पहुंचता है तो कोई हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से चला जाता है। तमाम शिक्षामित्र ऐसे हैं, जो बिना बताए स्कूल से अक्सर गायब रहते हैं। पिछले दिनों बीएसए के निरीक्षण में इसका खुलासा हो चुका है। कई शिक्षकों पर कार्रवाई भी हुई है। बीएसए आशीष कुमार का कहना है कि विद्यालयों का निरीक्षण कर लापरवाह शिक्षकों व शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की जाएगी।