प्रयागराजः बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक/शिक्षिकाओं के अंतःजनपदीय समायोजन/स्थानांतरण का संशोधित कार्यक्रम सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने जारी किया है। यह प्रक्रिया अब मंगलवार से शुरू होगी।
सभी बीएसए को भेजे पत्र में सचिव ने बताया है कि अधिक अध्यापक संख्या वाले विद्यालयों एवं अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालयों का चिह्नांकन तथा अधिक संख्या वाले चिह्नित विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिका की गणना की जानी है।
–
यह गणना उनकी जनपद में सेवावधि के आधार पर क्रमानुसार (कनिष्ठ) चिह्नित कर की जाएगी।
इसके बाद आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची तथा सरप्लस शिक्षकों की सूची बीएसए के लागिन पर प्रदर्शित करने तथा परीक्षण के उपरांत डाटा अंतिम रूप से लाक करने की प्रक्रिया 16 से 17 अगस्त के बीच पूरी की जाएगी।
लाक किए गए डाटा को बीएसए – कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा में करने तथा सरप्लस शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए 20 से 22 अगस्त तक का
समय दिया गया है। समिति के माध्यम से आपत्तियों का निस्तारण बीएसए 23 से 24 अगस्त के मध्य कराएंगे। आपत्ति निस्तारण के बाद मानव संपदा पोर्टल पर विवरण अपडेट करने की कार्यवाही 26 से 27 अगस्त के बीच की जानी है।