प्रयागराज, लोक सेवा आयोग की पीसीएस जे 2022 मुख्य परीक्षा की 50 उत्तर पुस्तिकाएं बदले जाने के मामले में अब 28 अगस्त को सुनवाई होगी। मंगलवार को इस मामले में लोक सेवा आयोग की ओर से याची की दाखिल संशोधन अर्जी पर जवाब दाखिल कर दिया गया। याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के बहस के लिए उपस्थित न हो पाने के कारण सुनवाई के लिए कोई और तारीख की मांग की गई। जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 28 अगस्त तक के लिए सुनवाई टाल दी है। मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति एसडी सिंह की अध्यक्षता वाली पीठ ने आयोग के वकील से पूछा कि संशोधित परिणाम कब तक जारी होगा, जिस पर आयोग के वकील ने बताया कि हम जल्दी ही इसे जारी करेंगे। इससे पूर्व आयोग कोर्ट को अवगत करा चुका है कि उत्तर पुस्तिकाओं में मिली गड़बड़ी को दुरुस्त कर शीघ्र ही संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा।
कोर्ट को बताया, पीसीएस जे का परिणाम जल्द होगा संशोधित
प्रयागराज, लोक सेवा आयोग की पीसीएस जे 2022 मुख्य परीक्षा की 50 उत्तर पुस्तिकाएं बदले जाने के मामले में अब 28 अगस्त को सुनवाई होगी। मंगलवार को इस मामले में लोक सेवा आयोग की ओर से याची की दाखिल संशोधन अर्जी पर जवाब दाखिल कर दिया गया। याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के बहस के लिए उपस्थित न हो पाने के कारण सुनवाई के लिए कोई और तारीख की मांग की गई। जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 28 अगस्त तक के लिए सुनवाई टाल दी है। मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति एसडी सिंह की अध्यक्षता वाली पीठ ने आयोग के वकील से पूछा कि संशोधित परिणाम कब तक जारी होगा, जिस पर आयोग के वकील ने बताया कि हम जल्दी ही इसे जारी करेंगे। इससे पूर्व आयोग कोर्ट को अवगत करा चुका है कि उत्तर पुस्तिकाओं में मिली गड़बड़ी को दुरुस्त कर शीघ्र ही संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा।