नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं। नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 185 शहरों में 11 अगस्त को हुआ था। नीट के जरिए स्टूडेंट्स को 26,168 एमडी, 13,649 एमएस, 992 पीजी डिप्लोमा और 1,338 डीएनबी सीईटी सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।