कस्तूरवा गांधी वालिका विद्यालयों की होगी ग्रेडिंग


लखनऊ : प्रदेश के सभी 746 कस्तूरबा गांधी बालिका

विद्यालयों (केजीबीवी) के शैक्षिक स्तर और उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन

किया जाएगा। इसके लिए इन विद्यालयों की ग्रेडिंग की जाएगी।


महानिदेशक स्कूल

शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिलों के ब्रेसिक शिक्षा अधिकारियों को मूल्यांकन की

तैयारियों को लेकर निर्देश दिए हैं। इस दौरान केजीबीवी और नवोदय विद्यालयों के

अंतर का विश्लेषण किया जाएगा। मूल्यांकन के आधार पर विद्यालयों को प्‌, बरी

और सी ग्रेंडिंग दी जाएगी।