माध्यमिक शिक्षक संघ ने लगाया प्रबंधकों पर उत्पीड़न का आरोप, धरने की चेतावनी



लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ ने अनुदानित विद्यालयों के प्रबंधकों पर वहां कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शिक्षक संगठन ने बृहस्पतिवार को शिक्षा भवन में इसके खिलाफ धरना देने की चेतावनी दी है।




 संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने आरोप लगाया कि प्रबंधक, शिक्षक कर्मचारियों का शोषण करते हैं। उन्हें वेतन रोकने की धमकी मिलती है। आरोप है कि इस संबंध में कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की गई, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। संघ की मांग है कि राजस्थान व अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल की जाए। शिक्षकों व कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिले। प्रधानाचार्यों की भर्ती लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर हो। सिटीजन चार्टर को लागू किया जाए।