लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात
अनुदेशकों की दस सूत्री मांगों पर बेसिक शिक्षा विभाग
के प्रमुख सचिव के साथ हुई वार्ता का कार्यवृत्त
(मिनट्स) शुक्रवार शाम को जारी कर दिया गया। इसमें
उनके मानदेय वृद्धि, नवीनीकरण, महिला अनुदेशकों के
तबादले पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया
गया है। इसके बाद अनुदेशकों ने सोमवार से चल रहा
धरना समाप्त कर
दिया।
प्रदेशभर से आए अनुदेशक अपनी दस सूत्रीय मांगों के समर्थन में शुक्रवार को भी भारी बारिश के बीच दिन भर बेसिक शिक्षा निदेशालय पर डटे रहे। इस बीच जारी कार्यवृत्त में कहा गया कि नियमितीकरण का मामला नीतिगत है, इस पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा। मानदेय वृद्धि व समान कार्य के लिए समान वेतन देने पर भी विचार-विमर्श के बाद निर्णय की बात कही गई। परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि नवीनीकरण में आ रही दिक्कतों को लेकर स्वतः नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया गया है। वहीं न्यायालय में चल रहे मामलों को वापस लेने के मामले में विधिक राय लेकर व आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने पर भी सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन मामलों में एक महीने में आदेश-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया है