20 August 2024

समायोजन इस विभाग के ताबूत में आख़िरी कील ~


समायोजन इस विभाग के ताबूत में आख़िरी कील ~


इस प्रक्रिया के सम्पन्न होने के पश्चात आपके प्रमोशन ट्रांसफ़र आदि सब बंद हो जाएँगे । 
इसके अलावा स्कूल भी बंद करने की शुरुआत हो चुकी है क्योंकि जो शिक्षक हैं उन्हें ये उलझा देंगे इसी सब बातों में। 
न्याय पंचायत में एक विद्यालय रहेगा फिर धीरे धीरे पचास से ऊपर वाले छाँट दिए जाएँगे। 

केवल त्रिवेदी ही बचेगा क्योंकि धीरे धीरे पचास से ऊपर वाले अग्निवीर की तरह एक मुश्त रक़म देकर ज़बरन घर भेज देंगे। 

वकीलों ने शिक्षकों के लिए बनाए जा रहे ट्रायब्यूनल का इसलिए ही विरोध किया था कि शिक्षक फिर अपनी बात रखने हेतु इनके पास जाएगा और न्याय कभी नही मिलेगा। Joint विभाग बनाए जा रहे हैं ये सब इसकी ही आहट है कि आने वाले समय में सभी को merge कर देंगे। 


हम आप अभी ज़िंदा हैं क्योंकि न्यायालय की शरण में जाने का रास्ता खुला है इसलिए कहीं भी कितनी भी संख्या पर स्कूल बंद करने का फ़रमान हो या हेड शिक्षक को junior के पद पर भेजा जा रहा हो तो अवगत कराएँ ये होने नहीं दिया जाएगा। 

#rana