आउट ऑफ स्कूल बच्चों को संवारेंगे रिटायर्ड शिक्षक, अवकाश प्राप्त शिक्षकों को मानदेय पर होगी तैनाती


ज्ञानपुर। जिले में आउट ऑफ स्कूल 531 बच्चों का भविष्य संवारने के लिए करीब 106 रिटायर्ड शिक्षक रखे जाएंगे। महानिदेशक का पत्र आने पर बेसिक शिक्षा विभाग चयन की तैयारी में जुट गया है। इन्हें हर माह छह हजार मानदेय दिया जाएगा।


ब्लॉक स्तर पर बनी समिति के माध्यम से इनका चयन होगा। आउट ऑफ स्कूल के तहत 6 से 14 वर्ष के उन बच्चों को शिक्षा दी जाएगी, जो स्कूल छोड़ चुके हैं।

शारदा कार्यक्रम के तहत छह से 14 वर्ष तक के चिह्नित आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन होना है। इन बच्चों को नौ माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यदि इसके बाद बच्चा अधिगम स्तर प्राप्त नहीं करता है, तो ऐसी दशा में विशेष प्रशिक्षण की अवधि तीन माह और बढ़ाई जाएगी।

इन बच्चों को पढ़ाने के लिए रिटायर्ड शिक्षकों का चयन किया
जाएगा। जिस विद्यालय में पांच से अधिक आउट ऑफ स्कूल बच्चे होंगे। वहां पर एक रिटायर्ड शिक्षक का चयन किया जाएगा। अगर दो रिटायर्ड शिक्षकों ने आवेदन किया तो जिसकी आयु कम होगी, उसका चयन किया जाएगा। जिले में 531 बच्चों को चिह्नित किया गया है। इस कारण यहां 106 शिक्षकों का चयन होना है।

यह चयन विद्यालय प्रबंध समिति के जरिये किया जाएगा। इसके साथ ही आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विशेष सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह रकम विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में दी जाएगी। वहीं से भुगतान शिक्षक को किया जाना है। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि रिटायर्ड शिक्षकों का चयन किया जाना है। यह शिक्षक आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विशेष तौर पर शिक्षा देकर दक्ष बनाएंगे।