इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा में नौ प्रतिशत अनुत्तीर्ण, हाईस्कूल में सभी उत्तीर्ण



 प्रयागराज : यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट/ इंप्रूवमेंट परीक्षा-2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में सफलता प्रतिशत 90.97 प्रतिशत है। इस तरह इंटरमीडिएट में करीब नौ प्रतिशत छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हैं। परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर देखा जा सकता है। यह परीक्षा प्रदेश के 93 केंद्रों पर 20 जुलाई को दो पाली में कराई गई थी।

बोर्ड सचिव के अनुसार, हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत 20,729 छात्र-छात्राओं में से 18,882 सम्मिलित हुए थे। इसमें बालकों की संख्या 14,619 तथा बालिकाओं की संख्या 4263 थी। इनमें उत्तीर्ण होने से सफलता प्रतिशत 100 रहा। इसके अलावा इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 23,634 छात्र- छात्राओं ने आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में 22,298 सम्मिलित हुए थे। इसमें कुल 20,284 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें 11,369 बालक तथा 8915 बालिकाएं हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.82 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.16 है। परीक्षा संपन्न कराने के बाद 12वें दिन यूपी बोर्ड ने परिणाम घोषित किया है।