पत्राचार शिक्षा संस्थान के कई प्रवक्ताओं का होगा समायोजन



 प्रयागराज : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में पत्राचार माध्यम के परीक्षार्थियों के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले पत्राचार शिक्षा संस्थान में हर विषय के कम से कम एक प्रवक्ता होने चाहिए।

यह बात माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई की निगरानी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का पिछले दिनों शुभारंभ करते हुए कही थी।


उनका कहना है कि एक ही विषय में कई प्रवक्ता नियुक्त होने की उन्हें जानकारी मिली है। स्थानांतरण प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब समायोजन किया जाएगा। पत्राचार

एक ही विषय के कई प्रवक्ता हैं तैनात, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा- हर विषय का कम से कम एक प्रवक्ता होना चाहिए

शिक्षा संस्थान में अकेले हिंदी विषय में पांच प्रवक्ता नियुक्त हैं। उर्दू विषय में दो प्रवक्ताओं की तैनाती है। इसके अलावा कुछ विषयों में प्रवक्ता नहीं हैं। इस संबंध में प्रभारी अपर शिक्षा निदेशक पत्राचार अजय कुमार द्विवेदी स्पष्ट कर चुके हैं कि स्वीकृत 15 पदों में 14 प्रवक्ता और एक सहायक अध्यापक (एलटी) वर्तमान में कार्यरत हैं। सभी पदों पर महिलाओं की तैनाती है। उम्मीद की जा रही है कि शिक्षा निदेशक के निर्णय के क्रम में समायोजन किया जा सकता है।