बाराबंकी। शासन द्वारा स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाए जाने पर जोर है। लेकिन जिले में 95 स्कूलों में एमडीएम के आंकड़ों के अनुसार छात्र उपस्थिति 40 फीसद या उससे कम हैं। बीएसए ने इन स्कूलों के प्रधानाध्याकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी से तीन दिनों से स्पष्टीकरण तलब किया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उन्हें प्रतिकूल प्रवृष्टि भी दी जाएगी। शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में
शिक्षा की गुणवत्ता व छात्र उपस्थिति पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके बाद भी कई स्कूलों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिले में एमडीएम से ली गई उपस्थिति के अनुसार 95 स्कूलों में छात्र उपस्थिति 95 प्रतिशत से कम रही है। इसमें विकास खंड बनीकोडर, रामनगर व दरियाबाद में नौ-नौ नौ, बंकी, हरख, सिरौलीगौसपुर में एक एक, निन्दूरा, त्रिवेदीगंज में आठ-आठ, देवा में दो, फतेहपुर तीन हैदरगढ़ में
12, मसौली में पांच, पूरेडलई में छह, सिद्धौर में सात, सूरतगंज में 14 हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने इन विद्यालयों के प्रधानाध्याकों को कारण बताओं नोटिस जारी की है। इसके बाद से इन स्कूलों के प्रधानाध्यपकों में हड़कंप मचा है। बीएसए श्री पांडेय ने बताया कि तीन दिनों में जवाब तलब किया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।