धर्मापुर। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बंजारेपुर में शनिवार को पानी नहीं होने के कारण स्कूल में मिड डे मील का भोजन नहीं बन सका। बिना खाना खाएं ही 82 बच्चे लौट गए।
प्राथमिक विद्यालय बंजारेपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार राय ने बताया कि विद्यालय नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के वार्ड-6 में है। इस विद्यालय में पहले इंडेन मार्का हैंडपंप लगा था। निर्माण कार्य के दौरान नगर पंचायत ने उखड़वा दिया।
उसमें सबमर्सिबल लगवा दिया। उसके बाद भी अभी तक ना तो उसमें लगा स्टार्टर में कनेक्शन दिया और न ही टंकी में पाइप का कनेक्शन दिया है। किसी तरह
जुगाड़ लगाकर पानी का इंतजाम किया जाता था। बीती रात बारिश होने के कारण शनिवार को पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई। 82 बच्चे एमडीएम का भोजन खाने से वंचित रह गए। इस समस्या को हमने वार्ड के सभासद एवं अपने खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया है।