69000 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों के समर्थन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ


लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों के समर्थन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आया है। महासंघ ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चार साल से काम कर रहे शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की मांग की है।




महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह व प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने सीएम को पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि 69000 शिक्षक भर्ती में निर्धारित प्रक्रिया से चयनित शिक्षक कई साल से अपनी सेवा दे रहे हैं। सरकार ऐसा कदम उठाए, जिससे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ न्याय के साथ ही पहले से नियुक्त शिक्षकों के हितों की भी रक्षा हो। उधर, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का ईको गार्डन में धरना जारी है। इनका नेतृत्व कर रहे विजय यादव व अमरेंद्र पटेल ने कहा कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने व जल्द सूची जारी करने के लिए दो सितंबर को सीएम आवास का घेराव करेंगे