रामपुर, जिले के 50 फीसदी से कम छात्र उपस्थिति वाले परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और चार अध्यापकों का वेतन रोकने के मुख्य विकास अधिकारी ने आदेश दिए हैं। 13 अगस्त को मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में सीएम डैश वोर्ड की बैठक हुई।
जिसमें जिले के परिषदीय स्कूलों में उपस्थिति कम होने पर प्रदेश में जनपद की रैंक बेहतर नहीं पाई गई। जिस पर सीडीओ ने अप्रसन्नता व्यक्त की। सीडीओ ने बीएसए को निर्देशित किया कि जिन स्कूलों में एक से 12 अगस्त तक बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम रही है एसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज अपध्यापकों का वेतन बाधित किया जाये। जिसके अनुपालन में जनपद के एक से 12 अगस्त तक बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम रहने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज अध्यापकों का वेतन बाधित किया गया है।