35 हजार बच्चों को नहीं मिला डीबीटी का लाभ


गोंडा। परिषदीय स्कूलों में अप्रैल से कक्षाएं संचालित हो रही हैं, मगर अभी तक 35 हजार से अधिक बच्चों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफार (डीबीटी) योजना का लाभ नहीं मिल सका। लाभ से वंचित अभिभावकों के बच्चे बिना यूनिफार्म, जूते-मोजे व बैग के विद्यालय आने पर मजबूर हैं।



शैक्षणिक सत्र 2024-25 में करनैलगंज, नवाबगंज और गोंडा नगर क्षेत्र और रुपईडीह, मनकापुर, परसपुर, झंझरी व पंडरीकृपाल समेत जिले के 19 शिक्षा क्षेत्रों के 2,610 परिषदीय विद्यालय में कुल 2.88 लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। इस बार शासन स्तर से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को समय से किताबें, यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, बैग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ स्तर एक साथ 1.66 बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200-1200 रुपये ट्रांसफर किए गए।

जिला समन्वयक (सामुदायिक शिक्षा) प्रेमशंकर मिश्र ने दावा किया कि लगभग 2.5 लाख बच्चों की जरूरी प्रक्रिया पूरी कर अभिभावकों के खाते में डीबीटी का लाभ दिया गया है। विद्यालय स्तर पर शिक्षकों ने बच्चों का ब्यौरा नहीं दिया। ऐसे में बड़े पैमाने पर बच्चे लाभ से वंचित रह गए हैं।


संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाई
सभी शिक्षकों व बीईओ को नोटिस जारी की जा रही है। । जल्द
योजना का लाभ देने के लिए सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
अतुल कुमार तिवारी, बीएसए