बरेली: परिषदीय विद्यालय में शिक्षा गुणवत्ता को लेकर किए जा रहे प्रयास पूरी तरह से रंग नहीं ला पा रहे हैं, जहां एक ओर अच्छे शिक्षक बेहतर माहौल देकर बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं तो वहीं लापरवाह शिक्षकों के कारण शिक्षा गुणवत्ता खराब हो गई है। बीएसए को निरीक्षण में एक ऐसा विद्यालय मिला, जिसमें पांच शिक्षक तैनात हैं, जबकि छात्र नामांकन केवल 29 बच्चों है। इसमें भी बच्चे 10 का पहाड़ा नहीं सुना पाए।
भुता ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय राघवपुर में सुबह 10.25 बजे प्रधानाध्यापक रविन्द्र सिंह राना समेत सभी शिक्षक उपस्थित मिले, जबकि नामांकित 29 छात्रों के सापेक्ष 24 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले। छात्रों से हिंदी एवं अंग्रेजी पुस्तक पढ़ने को कहा तो उन्होंने बताया कि पढ़ना नहीं आता है। कक्षा तीन के छात्रों की ओर से 10 एवं कक्षा चार व पांच के छात्रों को 12 तक पहाड़े नहीं सुना पाए। इस पर बीएसए ने विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया। साथ ही सात दिनों में तथ्यात्मक स्पष्टीकरण देने के साथ विद्यालय
में छात्र नामांकन संख्या और गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय भुता में सुबह 10.55 बजे बीएसए को निरीक्षण में प्रधानाध्यापक समेत कोई अनुपस्थित नहीं मिला। नामांकित 242 छात्रों के सापेक्ष 210 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले। विद्यालय के जर्जर भवन के दरवाजे में ताला नहीं लगा था, जिससे उसमें गाय घुसी थी। प्रधानाध्यापक ललिता का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा।
बीएसए को प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट उच्च मगरासा भुता में 10 अगस्त को सुबह इंचार्ज प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक जायसवाल, कंचन 08.30 बजे सुनील कुमार, छत्रपाल, राखी निरंजन, शिवांगी वर्मा, विजय लक्ष्मी, सेवक राम प्रकाश, शिक्षामित्र सीमा गंगवार, राजकुमारी विद्यालय में मिले। शिक्षामित्र मीना उपस्थित गंगवार आकस्मिक अवकाश और रूपवती
रहे 64
बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं। नामांकित 269 छात्रों के सापेक्ष 157 छात्र-छात्राएं मिले। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय 'भौवा बाजार भदपुरा में 08.57 बजे इंचार्ज प्रधानाध्यापक शकुन्तला देवी विद्यालय में उपस्थित थी। नामांकित 151 छात्रों के सापेक्ष 96 छात्र- छात्राएं उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय भौवा बाजार में सुबह 09.18 बजे इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल कुमार समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे। थे।
विद्यालय में नामांकित 210 छात्रों के सापेक्ष 145 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। भदपुरा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर दान कुंवर में सुबह 09.40 बजे प्रधानाध्यापक समीना खातून समेत सहायक अध्यापक मौजूद मिलीं। स्कूल में नामांकित 104 छात्रों के सापेक्ष 77 छात्र-छात्राएं उपस्थित । कक्षा कक्षा में साफ-सफाई कम मिली। प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर दान कुंवर में सुबह 09.58 बजे इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज गर्खाल व अन्य शिक्षक उपस्थित मिले, जबकि नामांकित छात्रों के सापेक्ष 49 छात्र-छात्राएं
मौजूद मिले।