उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 (पीसीएस जे) का संशोधित अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। संशोधन के बाद 30 अगस्त 2023 को जारी अंतिम परिणाम में चयनित किए गए दो अभ्यर्थी बाहर कर दिए गए हैं जबकि दो नए अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। हालांकि आयोग ने इन चारों अभ्यर्थियों के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
आयोग ने पीसीएस जे 2022 का अंतिम परिणाम पिछले साल 30 अगस्त को जारी किया था। परिणाम से असंतुष्ट मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उसकी कॉपी बदल दी गई है, इसकी जानकारी उसे आरटीआई के द्वारा कॉपी देखने के बाद हुई।
हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि 25-25 के बंडल में रखी गई मुख्य परीक्षा की कॉपियों का बंडल बदल गया था। यानी कुल 50 अभ्यर्थी इससे प्रभावित हुए थे। आयोग ने मुख्य परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को बुलाकर जुलाई के अंत तक उनकी कॉपियां दिखाईं और फिर 17 अगस्त को मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करते हुए पांच उन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल किया था, जो योग्य होते हुए भी इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सके थे। इनका इंटरव्यू करवाने के बाद शुक्रवार को अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 (पीसीएस जे) का संशोधित अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। संशोधन के बाद 30 अगस्त 2023 को जारी अंतिम परिणाम में चयनित किए गए दो अभ्यर्थी बाहर कर दिए गए हैं जबकि दो नए अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। हालांकि आयोग ने इन चारों अभ्यर्थियों के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
आयोग ने पीसीएस जे 2022 का अंतिम परिणाम पिछले साल 30 अगस्त को जारी किया था। परिणाम से असंतुष्ट मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उसकी कॉपी बदल दी गई है, इसकी जानकारी उसे आरटीआई के द्वारा कॉपी देखने के बाद हुई।
हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि 25-25 के बंडल में रखी गई मुख्य परीक्षा की कॉपियों का बंडल बदल गया था। यानी कुल 50 अभ्यर्थी इससे प्रभावित हुए थे। आयोग ने मुख्य परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को बुलाकर जुलाई के अंत तक उनकी कॉपियां दिखाईं और फिर 17 अगस्त को मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करते हुए पांच उन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल किया था, जो योग्य होते हुए भी इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सके थे। इनका इंटरव्यू करवाने के बाद शुक्रवार को अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया।