लखनऊ। प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बरसात हो रही है।
रात से रविवार सुबह तक सर्वाधिक 70.6 मिमी बरसात बलरामपुर में रिकॉर्ड हुई, जबकि रविवार सुबह से शाम तक में कानपुर में 62.2 मिमी बरसात हुई। प्रदेश में 11.3 मिमी बरसात दर्ज की गई। वहीं बाराबंकी में 9
मिमी, प्रयागराज में 6.4 मिमी, बरेली में 18.8 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक के लिए प्रदेश में मध्यम से भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बारिश के चलते कई हिस्सों में पारा सामान्य से कम पारा दर्ज किया गया। दिन के पारे में 4.6 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई। यह गिरावट रात और दिन दोनों के पारे में दिखी।