3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए आउटसोर्सिंग से मानदेय आधारित भर्ती, पदो की संख्या 10684, मानदेय भी 10 हजार प्लस


विषयः समग्र शिक्षा एवं पी०एम० श्री के अंतर्गत प्री-प्राइमरी के आवर्तक मद में मानव संसाधन (ईसीसीई एजुकेटर) हेतु प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में स्वीकृत धनराशि से 10684 मानव संसाधन (ईसीसीई एजुकेटर) को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों में उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।